संजय दत्त बहनों को राखी पर दे सकें तोहफा, इसलिए जेल में ऐसे कमाते थे पैसा
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त जल्द ही अपनी फिल्म "पानीपत" के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर आने वाले हैं। इस बात की जानकारी सोनी द्वारा शेयर किए गए वीडियो से मिली। जहां संजय दत्त जेल में रहने के दौरान अपने स्ट्रगल को साझा कर रहे हैं। साथ ही संजय ने बताया कि जेल में काम करने के बाद उन्हें जो पैसे मिलते थे, उसका उन्होंने क्या किया?
He has overcome multiple hardships in life, this weekend on #TheKapilSharmaShow at 9:30 PM, #SanjayDutt takes a look back at some of his dark days. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @banijayasia @apshaha @duttsanjay pic.twitter.com/Qc85MLjdWV
— Sony TV (@SonyTV) December 4, 2019
शो में कपिल संजय से पूछते हैं कि फिल्म संजू में दिखाया गया कि कैसे आपने रेडियो पर प्रोग्राम शुरू किया। फर्नीचर भी बनाते थे। न्यूज पेपर के लिफाफे बनाते थे। कितनी देर में आपने ये सब सीख लिया था? इस सवाल के जवाब में संजय कहते हैं- "कपिल इस सब में मुझे काफी समय लगा, क्योंकि जेल में काम करना जरूरी है। सजा कम करनी है तो आपको जेल में काम करना होगा।"
"मुझे एक पेपर बैग बनाने के 10 पैसे मिलते थे। मैंने वो सारे पैसे इकट्ठा किए ताकि वो मैं राखी के दिन अपनी बहनों को दे सकूं। ये सुन सब इमोशनल हो जाते हैं। कपिल जोर से ताली बजाने लगते हैं।"
बता दें यह शो जल्द ही टेलीकास्ट होगा, जिसमें संजय कभी हंसाएंगे तो कभी अपने स्ट्रगल के किस्से सुनाएंगे। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म पानीपत में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में है।
Created On : 5 Dec 2019 6:05 AM