संजय गुप्ता ने मुंबई सागा की शूटिंग की तैयारी शुरू की

Sanjay Gupta starts preparations for shooting of Mumbai Saga
संजय गुप्ता ने मुंबई सागा की शूटिंग की तैयारी शुरू की
संजय गुप्ता ने मुंबई सागा की शूटिंग की तैयारी शुरू की

मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म, टीवी शो को शूटिंग के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके बाद फिल्मकार संजय गुप्ता ने अपनी आगामी फिल्म मुंबई सागा के बचे हुए पार्ट की शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा, हमारा पोस्ट प्रोडक्शन पूरे जोरों पर चल रहा है और मेरी टीम पहले से ही बचे हुए हिस्से को शूट करने के लिए तैयार है। मेरी कंपनी बचे हुए काम के लिए रामोजी फिल्म सिटी जाएगी। हम दो सेटों पर काम करने जा रहे हैं, उस दौरान हम सुनिश्चित करेंगे की गेट से कोई बाहरी प्रवेश न करे।

उन्होंने कहा, हम इस शूट के दौरान अपने टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए साइट पर कम संख्या में लोगों को ले जाएंगे। हम अतिरिक्त सावधानी बरतेंगे।

गैंगस्टर ड्रामा मुंबई सागा में अभिनेता जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी, इमरान हाशमी और गुलशन ग्रोवर की खास भूमिकाएं हैं।

Created On :   4 Jun 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story