संजय मिश्रा की दमदार एक्टिंग के साथ सूखे की समस्या दिखाएगी फिल्म 'कड़वी हवा'

sanjay mishra powerful acting in film kadvi hawa trailer released
संजय मिश्रा की दमदार एक्टिंग के साथ सूखे की समस्या दिखाएगी फिल्म 'कड़वी हवा'
संजय मिश्रा की दमदार एक्टिंग के साथ सूखे की समस्या दिखाएगी फिल्म 'कड़वी हवा'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में जहां इन दिनों सिर्फ मसाला फिल्में या पीरियॉडिक फिल्में कमाल कर रही हैं, वहीं कुछ गंभीर फिल्में भी दर्शकों के ध्यान खींच रही हैं। आई एम कलाम’ और ‘जलपरी’ जैसी फिल्मों के निर्माता नील माधव पांडा ने एक बार फिर से गंभीर विषय वाली फिल्म ‘कड़वी हवा’ बनाई है। यह फिल्म जल संकट पर बेस्ड है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें सूखाग्रस्त बुंदेलखंड दिखाया गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार संजय मिश्रा और रणवीर शौरी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।  

फिल्म में संजय मिश्रा ने एक अंधे बूढ़े आदमी की भूमिका निभाई है जो सूखाग्रस्त बुन्देलखण्ड में अपने परिवार के साथ रहता है। उसका बेटा खेती के लिए कर्ज लेता है, लेकिन सूखे के कारण फसल अच्छी नहीं होती और अब उसे कर्ज चुकाने की चिंता है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर साफ लग रहा है कि ये फिल्म लोगों को बताएगी कि इंसान ने धरती का क्या हाल बना दिया है। जलवायु के भयावह परिणामों से लोगों को आगाह करने की कोशिश की गई है।

इस फिल्म को दृश्यम फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है। इस प्रोडक्शन ने आंखों देखी, मसान, धनक और न्यूटन जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं। बता दें कि कड़वी हवा के निर्देशक नीला माधब पांडा ने ‘आई एम कलाम’ से अपना करियर डेब्यू किया था। फिल्म में रणवीर शौरी एक रिकवरी एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। वह ओडिशा से विस्थापित होकर आया है। चूंकि ग्लोबल वार्मिंग के कारण समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा है और उसे डर है कि उसका घर भी कहीं ना डूब जाए। वह जल्दी से जल्दी लोन वसूलना चाहता है, ताकि वह अपने परिवार के साथ किसी सुरक्षित स्थान पर जा सके। इस ट्रेलर में एक स्कूल क्लास का सीन है, जिसमें टीचर बच्चों से मौसम के बारे में पूछते हैं तो बच्चा बस गर्मी और सर्दी के बारे में ही बता पाता है।  


ट्रेलर में संजय मिश्रा का एक जबरदस्त संवाद है जो देश की हकीकत बतात है "हमारे यहां जब बच्चा जन्म लेता है तो हाथ में तकदीर की जगह कर्जे की रकम लिख के लाता है।" 

 
दुनिया के सामने इस समय सबसे बड़ी समस्या जलवायु परिवर्तन की है, जिसे लेकर पूरी दुनिया के लोग चिंतित है। इस कड़ी में फिल्म "कड़वी हवा" आने वाली है। अब देखना यह होगा कि मसाला फिल्मों के इस दौर में संजय मिश्रा की बेहतरीन अदाकारी से सजी यह फिल्म दर्शकों को कितना अपनी ओर खींच पाती है। संजय मिश्रा, रणवीर शौरी और तिलोतमा शोम की ‘कड़वी हवा’ 24 नवंबर को रिलीज हो रही है। 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान इस फिल्म की विशेष चर्चा हुई थी। 

Created On :   31 Oct 2017 11:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story