- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Sanju New Poster Paresh Rawal is playing role of Sunil Dutt
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘संजू’ का नया पोस्टर, संजय दत्त के पिता के किरदार में नजर आए ‘परेश रावल’
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। शनिवार को सामने आए एक नए पोस्टर में संजय दत्त और उनके पिता सुनील दत्त के बीच की केमिस्ट्री दिखाई गई है। एक्टर परेश रावल संजय दत्त के पिता के किरदार में नजर आ रहे हैं। जबकि रणबीर कपूर फिल्म में संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं शुक्रवार को भी फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें अभिनेत्री सोनम कपूर संजय दत्त की गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आईं थीं।
#sanju is a father-son story. Meet the father today - Paresh Rawal. Had fun working with him. #RanbirKapoor @VVCFilms @foxstarhindi @SirPareshRawal pic.twitter.com/GXWYaNBvm3
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 26, 2018
इस पोस्टर में संजय दत्त और सुनील दत्त के बीच की केमिस्ट्री दिखाई गई है। पोस्टर में रणबीर कपूर डरे सहमे दिख रहे हैं। परेश रावल उन्हें गले लगाए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर से दिखाया गया है कि बुरे दिनों में सुनील दत्त ने किस तरह अपने बेटे संजय दत्त को संभाला था।
A page from #Sanju's crazy romantic love life! Watch the #SanjuTrailer on 30th May. #RanbirKapoor @RajkumarHirani #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/BrfPP6ktAN
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) May 25, 2018
इससे पहले रिलीज हुए पोस्टर में रणबीर कपूर के साथ सोनम कपूर नजर आईं थीं। इस फिल्म में सोनम, संजय दत्त की गर्लफ्रेंड टीना मुनीम का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म के इस पोस्टर में टीना मुनीम और संजय दत्त की बॉन्डिंग को दिखाई गई है।
Ranbir in the same poster. Spot the difference. #Sanju #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi @duttsanjay pic.twitter.com/A1L4RHdlwh
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 8, 2018
टीना मुनीम, संजय दत्त की पहली गर्लफ्रेंड थीं। संजय की पहली फिल्म रॉकी की शूटिंग के दौरान टीना से उनकी नजदीकियां बढ़ी थीं।
Sanju was first arrested in 1993. In prison for 18 months. Could not get bail. A recreation of that time. #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/JOL2W3pQaO
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 12, 2018
कुछ दिन पहले रिलीज हुए पोस्टर में संजय दत्त को कैदी के रूप में दिखाया गया था। पोस्टर में रणबीर कपूर के लंबे बाल और हाथ में हथकड़ी संजय दत्त के उस लुक को दिखा रही थी जब वो पहली बार 18 महीने तक जेल में रहे थे।
I met #Sanju in Jail in 2013. Recreation of how he looked then. #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/r33HutIVnL
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 10, 2018
पहली बार फिल्म संजू के पोस्टर में कोई और एक्टर नजर आया है। हालांकि अब तक फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं, लेकिन सभी पोस्टर्स में रणबीर कपूर ही संजय दत्त के अलग-अलग लुक्स में नजर आए। इस फिल्म के जरिए संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े उन सभी अनछुए पहलुओं को दिखाने की कोशिश की जा रही है।
#SanjuTeaser now available on @hotstartweets! https://t.co/0iI7SsrFRA #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) April 24, 2018
'संजू' 29 जून को रिलीज होगी जबकि फिल्म का ट्रेलर 30 मई को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है। ये फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले बन रही है।
Here it is. The teaser of #SANJU. https://t.co/GVrWIEm63X Hope you like it.
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) April 24, 2018
फिल्म में रणबीर कपूर, सोनम कपूर के अलावा परेश रावल, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा, करिश्मा तन्ना और जिम सरभ नजर आएंगे। फिल्म में मनीषा कोइराला संजय दत्त की मां के किरदार में नजर आएंगी।
This day in 1981 released Sanju’s first film ‘Rocky’. Here is Ranbir in that look. #Sanju #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/yZSw7vNK0h
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 8, 2018
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।