सारा अली खान ने हल्के अंदाज में जन्मदिन का जश्न मनाया
मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान आज अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अभिनेत्री ने अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ गोवा में हल्के अंदाज में जश्न मनाया।
सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो साझा किय, जिसमें वह गुब्बारों के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन के केक की एक तस्वीर भी साझा की। केक को देखकर लगता है कि सारा इंतजाम उनके भाई इब्राहिम ने किया है। केक में लिखा था, हैप्पी बर्थडे अप्पा जान।
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने उनके पिता सैफ अली खान के साथ सारा की बचपन की तस्वीर साझा की और लिखा, जन्मदिन मुबारक हो। खूब पिज्जा खाओ। बिग हग।
अभिनेत्री सोहा अली खान ने भतीजी को विश करते हुए लिखा, जन्मदिन मुबारक हो सारा बिया। हमेशा चमकती रहो। ढेर सारा प्यार।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सारा को 1995 की हिट फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में वरुण धवन संग नजर आएंगी।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   12 Aug 2020 6:00 PM IST