देर रात साइकल पर सवार होकर निकलीं सारा, फोटोग्राफर्स को देख ये बोलीं

देर रात साइकल पर सवार होकर निकलीं सारा, फोटोग्राफर्स को देख ये बोलीं

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। सारा अली खान बॉलीवुड की फेमस स्टार किड है। उन्होंने फिल्मों में ​डेब्यू के पहले ही लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी। उनकी छरहरी काया का हर कोई दीवाना है। वे हमेशा अपने फैंस से बहुत अच्छे से​ मिलती हैं और फोटो क्लिक करवाती है। उनकी एक्टिविटी को कैद करने, फोटोग्राफर्स हमेशा उनके पीछे लगे रहते हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Woah #saraalikhan

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

हालही में सारा अली खान देर रात साइकल पर सवार होकर सड़क पर निकली। इस बीच उन्हें फोटोग्राफर्स ने देख लिया और वीडियों बनाई। सारा ने जैसे ही फोटोग्राफर्स को देखा, उन्होंने कहा ""तुम यहां भी आ गए""। इसी बीच उनका एक फैन भी उनसे ​मिलने आ पहुंचा। सारा ने अपने फैन को बिना निराश किए, उसके साथ फोटो क्लिक करवाई। दरअसल, सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम के साथ साइकल राइड पर निकली थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Persistence pays #saraalikhan gives some cool looks after a conversation

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इसके पहले सारा को जिम के बाहर फोटोग्राफर्स ने रोक लिया था। सारा ने फोटोग्राफर्स को अच्छे पोज दिए। साथ ही अपने फैंस के सा​थ ​फोटो क्लिक करवाई। फिल्म केदारना​थ में उनके को स्टार रहे सुशांत सिंह राजपूत लगभग हर रोज सारा को जिम छोड़ने जाते हैं। आप सोच रहे होंगे कि अगर सुशांत रोज सारा को जिम ड्राप करते हैं तो आजतक कैमरे में कैद क्यों नहीं हुए। हम आपको बता दें कि सुशांत यह बात बहुत अच्छे से जानते है कि फोटोग्राफर्स उनकी फोटो कैप्चर करने के लिए खड़े ही रहते हैं। फोटोग्राफर्स से बचने के लिए वे उन्हें जिम के थोड़ा आगे या थोड़ा पीछे ड्रॉप करते हैं। क्या सुशांत और सारा अपने रिलेशन को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, खैर ये बात तो वक्त के साथ सामने आ ही जाएगी। 

वक्र फ्रंट की बात की जाए तो इन दिनों सारा अपनी दोनों सफल फिल्मों की खुशी मना रही हैं। दोनों ही फिल्मों में उनकी ​ए​क्टिंग को काफी सराहा गया। लोगों ने यह भी कहा कि सारा कि हिंदी बहुत अच्छी है। इसके बाद जल्द ही वे अपनी अगली फिल्म में नजर आएंगी।

Created On :   24 Feb 2019 10:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story