नए म्यूजिक वीडियो में सरगुन और हार्डी ने किया एकसाथ काम

Sargun and Hardy work together in new music video
नए म्यूजिक वीडियो में सरगुन और हार्डी ने किया एकसाथ काम
नए म्यूजिक वीडियो में सरगुन और हार्डी ने किया एकसाथ काम
हाईलाइट
  • नए म्यूजिक वीडियो में सरगुन और हार्डी ने किया एकसाथ काम

मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री सरगुन मेहता ने अपनी पंजाबी परियोजनाओं के माध्यम काफी छाप छोड़ा है, चाहे वह फिल्में हों या म्यूजिक वीडियो। इस बार अभिनेत्री हार्डी संधू के साथ सैड सॉन्ग वीडियो में दिखाई देने वाली हैं।

सरगुन सिंगर अफसाना खान के नए गीत, तितलियां में दिखाई देती हैं। जैनी द्वारा लिखे गए म्यूजिक वीडियो में वह सिंगर-अभिनेता हार्डी संधू के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं।

कुछ दिनों पहले, सरगुन ने शेयर किया था कि सॉन्ग के टीजर को देखने के बाद उन्हें गोजबम्प्स मिले।

सरगुन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, तितलियां आउट नाउ ।

इस बीच, सरगुन वर्तमान में किस्मत 2 की शूटिंग कर रही हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   9 Nov 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story