सुशांत के याद में थी सरोज खान की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
- सुशांत के याद में थी सरोज खान की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान का गुरुवार देर रात कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वह 71 वर्ष की थीं।
अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद किया था।
14 जून को सुशांत के असामयिक निधन के बाद सोशल मीडिया पर अकसर सक्रिय रहने वाली सरोज ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, सुशांत सिंह राजपूत मैंने आपके साथ कभी काम नहीं किया है, लेकिन हम कई बार मिले हैं। आपकी जिंदगी में क्या गलत हो गया? मैं हैरान हूं कि आपने अपनी जिंदगी में इतना कठोर कदम उठा लिया। आप अपने किसी बड़े से बात कर सकते थे जो आपकी मदद कर सकते थे तो फिर हम सभी आपको खुश देख रहे होते। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें। मुझे नहीं पता कि आपके पिता और बहनों पर क्या गुजर रही होगी। इस घड़ी में उन्हें मेरी तरफ से संवेदनाएं और शक्ति। मुझे आप अपनी हर फिल्मों में पसंद आए हैं और मैं हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी।
गुरुवार देर रात को सरोज खान के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
उन्हें पिछले महीने सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के चलते मुंबई के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ हफ्तों में उन्हें और भी कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा था और इसी दौरान कोविड-19 के लिए भी उनका परीक्षण किया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। परिवार के सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने रात में 1.30 बजे अपनी आखिरी सांस ली।
Created On :   3 July 2020 7:00 PM IST