अभिषेक की सेहत के तेजी से सुधरने पर सैयामी खेर ने खुशी जताई

Sayami Kher expressed happiness over Abhisheks health improving rapidly
अभिषेक की सेहत के तेजी से सुधरने पर सैयामी खेर ने खुशी जताई
अभिषेक की सेहत के तेजी से सुधरने पर सैयामी खेर ने खुशी जताई
हाईलाइट
  • अभिषेक की सेहत के तेजी से सुधरने पर सैयामी खेर ने खुशी जताई

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री सैयामी खेर को खुशी है कि ब्रीद: इन्टू द शैडो के उनके को-स्टार अभिषेक बच्चन कोरोनावायरस से तेजी से ठीक हो रहे हैं। अभिनेत्री ने सभी से सुरक्षित रहने का आग्रह किया।

अभिनेत्री ने हाल ही में लॉन्च वेब श्रृंखला में उनके रोल को ढेर सारा प्यार मिलने पर सभी को धन्यवाद दिया।

सैयामी ने ट्विटर पर लिखा, वेब शो में आप सभी को प्यार देने का धन्यवाद। मुझे खुशी है कि मुझे अद्भुत कलाकार और क्रू मेम्बर के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अभिषेक तेजी से ठीक हो रहे हैं। टीम सुरक्षित है और सभी अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।

उन्होंने कहा, हम कोरोना को खत्म होने के बाद फिर से सांस लेने का इंतजार कर रहे हैं। सुरक्षित रहें और कृपया ब्रीद: इन्टू द शैडो देखें।

Created On :   13 July 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story