सयामी खेर को मिली अंडरकवर एजेंट की भूमिका
- सयामी खेर को मिली अंडरकवर एजेंट की भूमिका
मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री सयामी खेर का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म स्पेशल ओप्स में अंडरकवर एजेंट किरदार के लिए उन्होंने गहरा अध्ययन किया।
सयामी ने कहा, इस किरदार की तैयारी के लिए मैंने ऑनलाइन अंडरकवर एजेंट और उनके जीवन से संबंधित की कई पत्रिकाएं और आर्टिकल पढ़ें। मैं एक किताब इन्साइड रो भी पढ़ी, जो वास्तव में काफी अच्छी थी, क्योंकि उसमें राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चलाए गए कई अभियान के बारे में अच्छे तरीके से बताया गया है।
अभिनेत्री ने आगे कहा, उनकी कहानियों के बारे में जानना काफी दिलचस्प रहा कि किस तरह वे आम जिंदगी जीते हुए भी अंडरकवर एजेंट का काम करते हैं। उन्हें काफी जानकारी होती है और कई विषयों का बहुत ज्ञान होता है।
फिल्म में केके मेनन, करण टेकर, दिव्या दत्त, विनय पाठक, मुजामिल इब्राहिम, विपुल गुप्ता, सज्जाद डेलाफ्रूज, परमीत सेठी, गौतमी कपूर, सना खान, शरद केलकर और केपी मुखर्जी भी हैं। यह 17 मार्च से हॉटस्टार वीआईपी पर प्रसारित होगा।
Created On :   5 March 2020 5:30 PM IST