फोर मोर शॉट्स प्लीज की सफलता पर बोली सयानी

Sayani bid on the success of Four More Shots Please
फोर मोर शॉट्स प्लीज की सफलता पर बोली सयानी
फोर मोर शॉट्स प्लीज की सफलता पर बोली सयानी
हाईलाइट
  • फोर मोर शॉट्स प्लीज की सफलता पर बोली सयानी

मुंबई, 21 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री सयानी गुप्ता इस बात से बेहद खुश हैं कि महिलाओं द्वारा महिलाओं पर बनाई गई उनकी वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज को लोगों द्वारा इतना पसंद किया गया।

सयानी ने कहा, अमेजन ऑरिजिनल्स के फोर मोर शॉट्स प्लीज के दूसरे सीजन में काम करने का मतलब किसी परिचित माहौल में वापस आने जैसा और पहले सीजन की अपेक्षा कुछ और बड़ा और बेहतर करने का प्रयास था। वही सह-कलाकार व निर्माताओं संग दोबारा काम कर बेहद अच्छा लगा।

उन्होंने आगे कहा, पहला सीजन सफल रहा और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। यह वाकई में सपने से परे है कि फोर मोर शॉट्स प्लीज जैसे रूढ़ियों को तोड़ने वाले और लीक से हटकर बनाए गए किसी शो को देश और दुनिया के सभी आयु वर्ग के दर्शकों से इतना ज्यादा प्यार मिलेगा। इसने उन सभी पूर्वधारणाओं को भी बदल कर रख दिया कि महिलाओं द्वारा महिलाओं पर एक कार्यक्रम की रचना की गई है, जो पुरूषों पर तंज कसने के बारे में है।

अमेजन ऑरिजिनल्स सीरीज के पहले सीजन की सफलता के बाद, फोर मोर शॉट्स प्लीज के दूसरे सीजन को 17 अप्रैल जारी किया जाएगा।

Created On :   21 March 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story