सयानी गुप्ता ने गोवा में मनाया जन्मदिन

Sayani Gupta celebrated her birthday in Goa
सयानी गुप्ता ने गोवा में मनाया जन्मदिन
सयानी गुप्ता ने गोवा में मनाया जन्मदिन
हाईलाइट
  • सयानी गुप्ता ने गोवा में मनाया जन्मदिन

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सयानी गुप्ता इस साल अपना जन्मदिन गोवा में मना रही हैं। उनका कहना है कि कई महीनों तक घर में कैद रहने के बाद यहां आकर अच्छा लग रहा है।

अभिनेत्री ने कहा, सबसे लंबे समय तक घर पर रहने के बाद, मुझे खुद को प्यार करने के लिए एक ब्रेक की काफी जरूरत थी। जैसा कि ट्रैवल स्पॉट खुलने लगे, तो मुझे पता था कि मेरे पास दूर जाने का पूरा मौका है।

सयानी फिलहाल गोवा में हैं और वह पूल में मस्ती कर रही हैं। वह 9 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाने के लिए कैंडोलिम के करीब एक एयरबीएनबी विला में जा रही हैं।

एवाईवी/एएनएम

Created On :   9 Oct 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story