साइंटिस्ट का कमाल, तैयार किया बिजली पैदा करने वाला कपड़ा
टीम डिजिटल, न्यूयॉर्क. इंसानी नस्ल जो चाहे वो कर सकता है. अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है. जिससे पहने हुए कपड़ों से बिजली बनाई जा सकेगी. साइंटिस्ट्स ने मेटल फ्री इलेक्ट्रोड का इस्तेमाल करके एक ऐसा कपड़ा तैयार किया है, जिससे बिजली पैदा कर छोटे उपकरण चलाए जा सकेंगे.ये कपड़े हल्के और आरामदायक होंगे. 'अडवांस फंक्शनल मटीरियल' जर्नल में छपी स्टडी के मुताबिक, इस कपड़े को वेपर डिपोजिशन मेथड और कंडक्टिंग पॉलिमर की मदद से बनाया गया है, जिसकी वजह से यह कपड़ा धुलने, रगड़ने, प्रेस करने, पसीने और अन्य चीजों से भी सुरक्षित है. इसकी मोटाई तकरीबन 500 नैनोमीटर है.
यूनिवर्सिटी ऑफ मैसचूसिट्स की तृषा एंड्रयू के मुताबिक, 'लेख में उस पदार्थ के बारे में बताया गया है. जिसकी आज विज्ञान को जरूरत है. साथ ही उस लेख में ये भी बताया गया है है कि, ये कपड़ा धुलने, रगड़ने, पसीने और अन्य चीजों से सुरक्षित है. कोटिंग के बाद भी इस कपड़े को छूने पर कुछ पता नहीं चलता. दो कंडक्टिंग इलेक्ट्रोड के बीच में अलग-अलग पदार्थों को रखकर घर्षण और गति की वजह से कुछ वॉट बिजली पैदा हो सकती है. इन कपड़ों को पहनने वाले के शरीर में गति की वजह से ऊर्जा पैदा होती है, जिसे बिजली में बदला जा सकता है. इस तरह के कपड़े हेल्थ और टेक्नॉलजी के नजरिए से सेना के जवानों और हेल्थकेयर इंडस्ट्री के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.'
Created On :   16 Jun 2017 11:18 AM IST