नये कलेवर में आएगा ओटीटी शो ये मेरी फैमिली का सीजन 2

Season 2 of OTT show Yeh Meri Family will come in a new style
नये कलेवर में आएगा ओटीटी शो ये मेरी फैमिली का सीजन 2
ये मेरी फैमिली का सीजन 2 नये कलेवर में आएगा ओटीटी शो ये मेरी फैमिली का सीजन 2

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अपनी खास स्टोरीलाइन के सहारे दर्शकों को 1990 के दशक की याद दिलाने वाले ओटीटी शो ये मेरी फैमिली का सीजन 2 नए कलेवर में आएगा। नए सीजन में कुछ नए कैरेक्टर और नए चेहरे के साथ ही टॉपिक ऐसा होगा जिससे दर्शक अपने-आप को जोड़ सकें।

सीजन 2 की कहानी जाड़े के मौसम की कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि जाड़े के मौसम में 1990 के दशक के एक मिडिल-क्लास परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी में क्या होता है, हालांकि इस बार सिच्वेशन में ट्विस्ट काफी इंटरेंस्टिंग होंगे। शो में 1990 के दशक के उस समय को दिखाया गया है जब लोग घरों की दीवारों पर अपने फेवरेट बॉलीवुड एक्टर की तस्वीर लगाते थे, जब किसी के कार खरीदने पर पड़ोसी जलते थे और सचिन की सेंचुरी पर पूरा देश जश्न मनाता था, और जब घर में लैंडलाइन फोन होना एक लग्जरी हुआ करती थी।

सीजन 2 के बारे में बात करते हुए टीवीएफ के अध्यक्ष विजय कोशी ने कहा, हमारा प्रयास एक मल्टी जेनरेशन वाला फैमिली ड्रामा दिखाना है जो 1990 के दशक की कहानी है। 90 के दशक का समय मासूमियत का युग था। सोशल मीडिया और दूसरे डिवाइस इजाद नहीं हुए थे। यह आपको बीते दिनों की याद दिलाता है। टीवीएफ के दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा 1990 की जेनरेशन का है। हम उस युग के साथ लोगों के भावनात्मक जुड़ाव को समझते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि ये मेरी फैमिली का सीजन 2 उन सभी लोगों के भावनात्मक तार को छू जाएगा जो उस युग से गुजरे हैं और उन्हें बिल्कुल अलग अनुभव देगा। सीजन 2 जल्द ही अमेजन मिनीटीवी पर रिलीज होगा।

 

एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 April 2023 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story