प्रेगनेंसी को इंजाॅय कर रही हैं एशा, फ्रेंड ने शेयर की फोटो

See first photo of pregnant Esha Deol flaunting her baby bump
प्रेगनेंसी को इंजाॅय कर रही हैं एशा, फ्रेंड ने शेयर की फोटो
प्रेगनेंसी को इंजाॅय कर रही हैं एशा, फ्रेंड ने शेयर की फोटो

टीम डिजिटल, मुंबई. लगता है बाॅलीवुड कलाकार और हेमामालिनी की लाड़ली बेटी एशा देओल अपनी प्रेगनेंसी का हर एक मिनट इंजाॅय कर रही हैं। एशा की फ्रेंड शिलारना ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें उनकी खुशी जाहिर हो रही है। एशा के मित्र शिलारना द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर के मुताबिक, एशा वर्तमान में उनके दूसरे तिमाही में हैं। उन्होंने इस फोटो का कैप्शन सोनोग्राफी डबल डेट लिखा है। ईशा की फ्रेंड भी इस फोटो में प्रेगनेंट दिखाई दे रही हैं। उन्होंने दोनों के फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, दोनों बेबी अपनी मम्मियों की तरह लात मार रहे हैं हा...हा...हा...

एशा ने अपने बचपन के दोस्त भरत के साथ साल 2012 में शादी की थी। शादी के पांच साल बाद यह इस कपल का पहला बेबी है। हेमामालिनी ने भी दोनों को बधाई देते हुए कहा है कि देओल और टखतानी परिवार इस बच्चे के स्वागत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Created On :   7 Jun 2017 3:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story