जस्टिन बीबर ने की हेली बाल्डविन से सगाई, सेलेना गोमेज ने बिकनी पहनकर दिखाई बेपरवाही

Selena Gomezs reaction to Justin Bieber and Hailey Baldwins engagement
जस्टिन बीबर ने की हेली बाल्डविन से सगाई, सेलेना गोमेज ने बिकनी पहनकर दिखाई बेपरवाही
जस्टिन बीबर ने की हेली बाल्डविन से सगाई, सेलेना गोमेज ने बिकनी पहनकर दिखाई बेपरवाही

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मशहूर पॉपस्टार जस्टिन बीबर और अमेरिकी मॉडल और टीवी पर्सनैलिटी हेली बाल्डविन की सगाई की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया है। अमेरिका की एक मशहूर एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक बहसाम में छुट्टियां मना रहे जस्टिन ने शनिवार की रात अपनी गर्लफ्रेंड हेली को प्रपोज कर दिया। फिलहाल ये दोनों ही बहमास में हैं और अपनी सगाई को एंजॉय कर रहे हैं। इस खबर के आते ही दुनियाभर के संगीत प्रेमी ये सोचने लगे थे कि बीबर की पूर्व प्रेमिका पॉपस्टार सेलेना गोमेज पर इस खबर का क्या असर होगा। हालांकि इस बात से सेलेना को कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है, क्योंकि उन्हें न्यूयॉर्क के पास बेफिक्री से छुट्टियां मनाते और मस्ती करते देखा गया है।

 

                  

जस्टिन की सगाई पर सेलेना ने ऐसे दिया जवाब
रविवार को जब जस्टिन बीबर बहमास में हेली के साथ वेकेशन मना रहे थे तब सेलेना गोमेज अपनी दोस्त के साथ न्यूयॉर्क के पास एक क्रूज पर एंजॉय कर रही थीं। सेलेना की असिस्टेंट थेरेसा मिंगस ने इंस्टाग्राम पर सेलेना की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो बिकनी पहने अपनी बेस्टफ्रेंड के साथ मुस्कुरा रही हैं। शायद अपने एक्स जस्टिन बीबर को करारा जवाब देने का ये उनका अपना तरीका है। इस बीच ट्विटर पर सेलेना गोमेज के फैन्स भी हरकत में आ गए और जल्द ही #SelenaIsFreeParty ट्रेंड करने लगा।

 

Image result for justin bieber and selena gomez

बनता-बिगड़ता रहा है जस्टिन-सेलेना का रिश्ता
पॉप म्यूजिक की दुनिया के ये दोनों बड़े सितारे साल 2010 में करीब आए थे। उसके बाद से ही दोनों के बीच रिश्ते बनते-बिगड़ते रहे। सेलेना से ब्रेकअप और पैचअप के बीच जस्टिन बीबर की जिदंगी में हेली बाल्डविन की एंट्री हुई और साल 2016 में जस्टिन ने हेली को डेट करना शुरू कर दिया, लेकिन जल्द ही उनका ब्रेकअप हो गया क्योंकि एक बार फिर सेलेना से जस्टिन की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। दरअसल साल 2017 के बीच में सेलेना को किडनी ट्रांसप्लांट से गुजरना पड़ा था और वो बुरी तरह से टूट चुकी थी। जस्टिन और सेलेना मार्च 2018 तक साथ रहे, लेकिन फिर उनके बीच दूरियां आ गई। इस बार फिर जस्टिन ने अपना रिश्ता जोड़ने की कोशिश की, मगर सेलेना उनसे दूर रहने का मन बना चुकी थीं। इसके जस्टिन ने वापस हेली से पैचअप कर लिया। 

Created On :   9 July 2018 1:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story