लड़की की सेल्फी ने करा दिया लाखों डॉलर का नुकसान

लड़की की सेल्फी ने करा दिया लाखों डॉलर का नुकसान
लड़की की सेल्फी ने करा दिया लाखों डॉलर का नुकसान

डिजिटल डेस्क,न्यूयॉर्क। आप बस ये सोचिए कि आप कहीं पर सेल्फी ले रहे हों और कुछ देर बाद आपको पता चले कि आपने जो सेल्फी ली है, वो अब तक की सबसे महंगी सेल्फी है। ऐसे में तो आपकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहेगा। ऐसा ही कुछ अमेरिका में एक लड़की के साथ हुआ, जब उसकी एक सेल्फी की कीमत 2 लाख डॉलर तक बताई गई। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है कि दरअसल लड़की सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थी और तभी उससे 2 लाख डॉलर का नुकसान हो गया।

इसलिए हम कह रहे हैं कि शायद से ये सेल्फी अब तक की सबसे महंगी सेल्फी होगी। दरअसल, मल्टीमीडिया आर्टिस्ट साइमन बिर्च ने लॉस-एंजिल्स में आयोजित एक एग्जीबिशन में क्राउन्स (ताज) की गैलरी लगाई थी। इसी दौरान इस गैलरी में एक लड़की आई और वो इन क्राउन्स के साथ सेल्फी लेने लगी, तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर गई। जिससे वहां रखे सारे क्राउन्स भी गिर गए और डेमेज हो गए। इस घटना के बाद साइमन बिर्च का कहना है कि इसकी लागत में लगभग 2 लाख डॉलर का खर्च हो सकता है। 

Created On :   15 July 2017 12:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story