TRP : नागिन पर भारी पड़ा कुम-कुुम भाग्य सीरियल
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. Barc की 22वें हफ्ते की रेटिंग लिस्ट जारी की गई है, जिसमें जी टीवी के सीरियल 'कुमकुम भाग्य' ने टीआरपी लिस्ट में 5947 इंप्रेशन के साथ पहली पोजिशन हासिल की है. इसके साथ ही स्टार प्सल के फैमिली सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने 5877 इंप्रेशन के साथ दूसरी पोजिशन पर आ गया है.
टीआरपी में कई दिनों तक नंबर वन की पोजिशन पर रहने वाले कलर्स टीवी के सीरियल 'नागिन-2' का इस बार का रेटिंग गिर गया है और वो नंबर एक से 5382 इंप्रेशन के साथ तीन पर आ गया है. जीटीवी के सिंगिंग शो सारेगामापा लिटिल चैम्पस ने 5252 इंप्रेशन के साथ चौथा स्थान पाया है, वहीं टीआरपी में पिछले कई दिनों से पिछड़े सोनी टीवी के सीरियल द कपिल शर्मा शो ने 4851 इंप्रेशन के साथ पांचवी पोजिशन हासिल कर ली है. एक बार फिर कपिल लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गए है.
Created On :   9 Jun 2017 9:54 AM IST