शान का नया गाना मैं तुझको याद करता हूं लॉन्च

Shaans new song Main Tujhko Yaad Mein Launch
शान का नया गाना मैं तुझको याद करता हूं लॉन्च
शान का नया गाना मैं तुझको याद करता हूं लॉन्च
हाईलाइट
  • शान का नया गाना मैं तुझको याद करता हूं लॉन्च

मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मशहूर पाश्र्वगायक शान अपने नए एकल गाने मैं तुझको याद करता हूं के साथ वापसी की है।

खट्टे-मीठे प्यार पर आधारित इस रोमांटिक गाने की शूटिंग गोवा में हुई है।

अपने नए गाने के बारे में शान ने कहा, यह गाना प्यार का प्रतीक है, जो हमेशा इंसान के साथ बना रहता है और परिस्थितियों के बदल जाने पर भी इसमें कोई परिवर्तन नहीं आता है।

गाने के इस वीडियो में शान के अलावा अभिनेत्री सोनाली सहगल भी हैं।

इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ मैं तुझको याद करता हूं के लिंक को साझा करते हुए शान ने लिखा, और आखिरकार इंतजार खत्म हुआ, मैंने साल 2020 का अपना पहला गाना जारी किया।

Created On :   21 Feb 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story