खंडाला में वीकेंड मना रहे शबाना आजमी, जावेद अख्तर

Shabana Azmi, Javed Akhtar celebrating weekend in Khandala
खंडाला में वीकेंड मना रहे शबाना आजमी, जावेद अख्तर
खंडाला में वीकेंड मना रहे शबाना आजमी, जावेद अख्तर

मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी उनके पति जावेद अख्तर खंडाला स्थित अपने घर में वीकेंड मना रहे हैं।

शबाना ने रविवार को अपने खंडला वाले घर के बाहर की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, आज सुकून में-खंडाला में हमारा घर।

उन्होंने कहा, यह समय-समय की बात है। जावेद और मैंने इसे अपना प्राइमरी होम बनाने का फैसला किया है और मुंबई वाले घर को हमारे कार्यस्थल के रूप में ट्रीट करने का फैसला किया है।

इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए शेफ विकास खन्ना ने कहा, सबसे खूबसूरत पेड़ों में से एक जिन्हें मैंने देखा है।

दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान ने कहा, वाह..बेहद खूबसूरत।

Created On :   14 Jun 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story