शाहरुख ने दिया अपना फोन नंबर, कहा आधी रात के बाद करे कॉल
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:52 AM IST
शाहरुख ने दिया अपना फोन नंबर, कहा आधी रात के बाद करे कॉल
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. बॉलीवुड के किंग खान के दिवाने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में है। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग कई दिनों तक उनके घर के बाहर खड़े रहते हैं। आपने शाहरुख की 'फैन' फिल्म देखी हो तो आपको समझ आ जाएगा कि उनकी दिवानगी का जादू किस कदर तक लोगों पर चढ़ा रहता है। शाहरुख बॉक्स ऑफिस में हिट हों या फ्लॉप, इससे उनकी फैन फॉलोइंग पर कोई असर नहीं पड़ता। शाहरुख के फैंस उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं और इसके लिए वो गूगल बाबा का सहारा लेते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख ने अपने फैंस के उन सवालों के जवाब दिए, जो वो गूगल पर सर्च करते हैं।
क्या शाहरुख की बॉडी पर कोई टैटू है
शाहरुख की अपकमिंग फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में शाहरुख के अपोज़िट अनुष्का शर्मा रहेंगी। इस फिल्म में शाहरुख के चेस्ट पर एक टैटू बना हुआ है। जिसके बाद उनके फैंस ये जानना चाह रहे हैंं, कि क्या वाकई शाहरुख की बॉडी पर कोई टैटू है? इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि, उनकी बॉडी पर कोई भी टैटू नहीं है। यहां तक कि उन्हें तो टैटू से डर भी लगता है।
क्या शाहरुख के पास प्राइवेट जेट है
बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के पास प्राइवेट जेट हैं। लेकिन शाहरुख के पास प्राइवेट जेट है या नहीं, इस बारे में उनके फैंस जानना चाहते हैं। जब शाहरुख इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मेरे पास अभी तक कोई प्राइवेट जेट नहीं है। लेकिन मुझे इस बात की उम्मीद है कि जल्द ही मेरी फिल्म 1000 करोड़ कमाएगी और सबसे पहले मैं प्राइवेट जेट ही खरीदूंगा।' शाहरुख ने कहा कि न मेरे पास टैटू है और न ही प्राइवेट जेट। मैं एक लूज़र हूं।
शाहरुख का मोबाइल नंबर क्या है
वैसे तो सभी अपने फेवरेट स्टार के फोन नंबर के बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन जब बात किंग खान की हो तो इसके लिए हर कोई बेताब दिखेगा। और इसी कारण शाहरुख ने अपने मोबाइल नंबर का खुलासा भी कर दिया और बताया कि 5559960321 मेरा मोबाइल नंबर है। आप मुझे आधी रात के बाद कभी भी कॉल करें, मैं रिसीव करूंगा। लेकिन यदि फिर भी मैं फोन रिसीव न कर पाऊं तो एक मैसेज कर दें। मैं उसका जवाब एक इमोजी के साथ जरूर दूंगा।
शाहरुख का असली नाम क्या है
इस बारे में तो सबको पता है कि बॉलीवुड के कई स्टार्स के असली नाम कुछ और हैं और उन्हें पहचाना किसी और नाम से जाना जाता है। इसी कारण शाहरुख के फैंस भी उनके असली नाम के बारे में जानना चाहते हैं। जब शाहरुख से उनके असली नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक समय था जब मेरी दादी मेरा नाम अब्दुल रहमान रखना चाहती थी, लेकिन मेरे पिताजी चाहते थे कि मेरा नाम शाहरुख हो। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर मेरे कई नाम बताए जाते हैं, लेकिन मेरा असली नाम शाहरुख ही है।
Created On :   16 July 2017 2:00 PM IST
Next Story