शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज' के कैंटीन को BMC ने तोड़ा
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलूवुड एक्टर शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज की कैंटीन को BMC ने तोड़ दिया है। मुंबई के गोरेगांव पश्चिम में डीएलएच मैक्स इमारत में रेड चिलीज की कैंटीन 2,000 वर्ग फुट में बनी थी।
BMC के एक अधिकारी ने बताया कि तोड़फोड़ की कार्वाई चौथी मंजिल पर की गई जहां पर रेड चिलीज प्रोड्क्शन के कर्मचारियों के लिए अवैध तरीके से कैंटीन बनाई गई थी। बीएमसी के मुताबिक, कैंटीन अवैध तरीके से बनाई गई थी। पुलिस और महानगरपालिका की मौजूदगी में इस अवैध निर्माण को ढहाया गया।
कंपनी ने किराए पर ले रखी है जगह
आपको बता दें कि शाहरुख ने कुछ महीने पहले गोरेगांव के डीएलएच पार्क के चौथे फ्लोर पर अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के लिए जगह किराए पर ली थी। यहां रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट के VFX का काम किया जाता है।
BMC की कार्रवाई के बाद रेड चिल्लीज की तरफ से बयान जारी किया गया। कंपनी ने कहा कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट इस प्रॉपर्टी की मालिक नहीं है, किराएदार है। इस बिल्डिंग में बाहर की ओर एक जगह खुली हुई है जहां बैठने की जगह है। यहां कर्मचारी अपने घर से लाया हुआ खाना खाते हैं, ये कैंटीन नहीं है। हालांकि, कुछ गलतफहमी की वजह से बीएमएसी ने जिस हिस्से को ढहाया है, वो एनर्जी सेविंग सोलर पैनल है।"
असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर और वार्ड ऑफिसर चंदा जादव ने कहा, "छत को ओपन रखना था, लेकिन उन्होंने इसे यूज़ेबल एरिया में बदल दिया था। उन्होंने छत को कवर कर FSI (फ्लोर स्पेस इंडेक्स) और फायर सेफ्टी के नियमों को तोड़ा है।"
2003 में शाहरुख ने बनाई थी रेड चिलीज
शाहरूख खान ने 2003 में रेज चिलीज की स्थापना की थी। कंपनी में गौरी खान शाहरुख की पार्टनर हैं। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत पहली फिल्म "मै हूं ना" बनाई गई थी और इसी फिल्म के जरिए गौरी खान भी प्रोड्यूसर बनी हैं।
Created On :   6 Oct 2017 12:46 PM IST