हर साल रक्षाबंधन पर इनके फोन का इंतजार करते हैं शाहरूख
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोलकाता में अपनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल का प्रमोशन करने पहुंचे शाहरुख ने अपने रिश्ते को लेकर एक खुलासा भी किया। शाहरुख ने बताया कि वो हर साल रक्षा बंधन पर दीदी यानी ममता बैनर्जी के कॉल का इंतजार करते हैं। ममता बैनर्जी को शाहरुख बहन मानते हैं और सभी की तरह उन्हें दीदी कह कर बुलाते हैं। वैसे तो ममता को सभी दीदी कहकर ही बुलाते हैं। लेकिन शाहरुख उन्हें अपनी सिस्टर मानते हैं।
अलग रिश्ता बन गया
शाहरुख खान का पश्चिम बंगाल से गहरा रिश्ता बन गया है। वो आईपीएल की क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक हैंए और इसके चलते उनका प्रदेश की सीएम ममता बैनर्जी के साथ भी एक अलग रिश्ता बन गया है।
साल उनके कॉल का इंतजार
हाल ही में शाहरुख ने बताया, हर साल मैं एक खास विश का इंतजार करता हूं। दीदी मुझे हर साल राखी पर कॉल कर के विश करती हैं। मैं इस साल उनके कॉल का इंतजार कर रहा हूं।
Created On :   6 Aug 2017 3:00 PM IST