शाहरुख के फोटो लीक, 'ट्यूबलाइट' में पहली बार दिखेंगे इस रोल में

Shah Rukh will look like a magician in TueLight
शाहरुख के फोटो लीक, 'ट्यूबलाइट' में पहली बार दिखेंगे इस रोल में
शाहरुख के फोटो लीक, 'ट्यूबलाइट' में पहली बार दिखेंगे इस रोल में

टीम डिजिटल, मुंबई. सलमान खान फिल्म 'ट्यूबलाइट' आज याने कि 23 जून को रिलीज हो गई है. वहीं इस फिल्म में बॉलिवुड के किंग खान गेस्ट अपियरेंस देते नजर आएंगे. करण-अर्जुन की इस जोड़ी को दर्शक बहुत वक्त से एक साथ बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.

SHAH

फिल्म से शाहरुख की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं. इन तस्वीरों में शाहरुख और सलमान दोनों नजर आ रहे हैं. तस्वीरें देखने से लगता है कि फिल्म में किंग खान जादूगर बने हैं. उनके चेहरे पर टैटू भी दिखाई दे रहा है. फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख की थोड़ी सी झलक जरूर देखने को मिली थी. मीडिया से बात करते सलमान ने कहा था कि फिल्म में शाहरुख की एंट्री टर्निंग प्वॉइंट साबित होगी.

SHAH 02

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, 'ट्यूबलाइट' को देश-दुनिया के कुल 5,550 सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. अब तक भारत की सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली 2' को ही सबसे ज्यादा थिएटर में एक साथ रिलीज किया गया था. ये संख्या कुल 9000 सिनेमाघरों की थी जिसमें भारत में 6,500 सिनेमाघरो में रिलीज किया गया था.

Created On :   23 Jun 2017 8:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story