शाहिद कपूर ने जमकर उठाया मॉर्निग राइड का लुफ्त

Shahid Kapoor fiercely enjoyed the morning ride
शाहिद कपूर ने जमकर उठाया मॉर्निग राइड का लुफ्त
शाहिद कपूर ने जमकर उठाया मॉर्निग राइड का लुफ्त
हाईलाइट
  • शाहिद कपूर ने जमकर उठाया मॉर्निग राइड का लुफ्त

मुंबई, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में मॉर्निग बाइक राइड का लुफ्त उठाते नजर आए।

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं। तस्वीर में वह बाइकर जैकेट, पैंट और बूट पहने फुल टशन में दें दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, मॉर्निग राइड।

इस पोस्ट को फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर अब तक कुल 10 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।

अभिनेता को अगली बार फिल्म जर्सी में देखा जाएगा।

जर्सी इसी नाम से बनी तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक है। इस वर्जन को भी गौतम तिन्नानुरी ही निर्देशित कर रहे हैं।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   8 Nov 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story