फैमिली के कारण घर छोड़ने को मजबूर हुए  शाहिद कपूर

Shahid Kapoor to leave his home due to Misha and Meera rajput
फैमिली के कारण घर छोड़ने को मजबूर हुए  शाहिद कपूर
फैमिली के कारण घर छोड़ने को मजबूर हुए  शाहिद कपूर


डिजिटल डेस्क । शहिद कपूर शादी के बाद एक फैमिली मैन की तरह अपनी लाइफ जी रहे है। पत्नी और बेटी के साथ एक जिम्मेदार इंसान की तरह फैमिली की तरफ ध्यान दे रहे हैं, लेकिन सुनने में आया हैकि शाहिद अब अपनी फैमिली की वजह से घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। आपको सुनकर हैरानी होगी, लेकिन ये सच है कि वो अपनी फैमिली के कारण मुंबई के जुहू इलाके में अपना सी फेसिंग अपार्टमेंट छोड़ रहे हैं। ये वही अपार्टमेंट है जहां वो अपनी वाइफ मीरा राजपूत और बेटी मीशा के साथ रहते हैं। आप इससे पहले शाहिद पर कोई सवाल उठाए, हम आपको बता दें कि शाहिद अपनी फैमिली की सेफ्टी के लिए ये घर छोड़ रहे हैं। दरअसल जहां फिलहाल शाहिद रह रहे हैं वो इलाका सेक्स वर्कर्स के लिए जाना जाता है। ऐसे में शाहिद का अब इस इलाके में रहना काफी मुश्किल हो गया है। शाहिद की बेटी मीशा धीरे -धीरे बड़ी हो रही है और वो नहीं चाहते है कि इस तरह के माहौल वो मीशा का पालन करें। 

 

Image result for shahid kapoor and Mira rajput

 

सिंगल थे तब खरीदा था ये घर 

शाहिद जुहू स्थित प्रणेता अपार्टमेंट में रहते हैं। वेबसाइट स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक ये इलाका वेश्यावृत्ती के लिए बदनाम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई सेक्स वर्कर्स और दलाल सड़कों में खड़े रहते हैं। शाहिद ने ये अपार्टमेंट साल 2014 में खरीदा था। उस वक्त वो बैचलर थे। ऐसे में उन्होंने इस समस्या पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था,  लेकिन अब इसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

 

Image result for shahid kapoor FAMILY

 

बीच पर खड़ी रहती हैं सेक्स वर्कर्स 

वेबसाइट को सूत्रों ने बताया कि शाहिद और मीरा इस समस्या से काफी परेशान हैं। यही नहीं, अब  कई सेक्स वर्कर्स हमेशा बीच एरिया पर भी खड़ी रहती हैं, जिसके पास ही शाहिद का गार्डन और उनके अपार्टमेंट का ग्राउंड फ्लोर है। वहीं, इस समस्या का फिलहाल कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है। ऐसे में शाहिद और मीरा ने इस अपार्टमेंट से शिफ्ट करने का फैसला कर लिया है।  

 

Related image

 

रणबीर के पड़ोसी बनेंगे शाहिद 

शाहिद और मीरा राजपूत ने पिछले साल अपने लिए बांद्रा में नया घर देखा था। इस बिल्डिंग में टॉप फ्लोर काफी पसंद आया था। अब इस समस्या के चलते दोनों इस घर में शिफ्ट हो सकते हैं। बता दें कि रणबीर कपूर ने भी कुछ सालों पहले ही यहां घर खरीदा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर के इस फ्लैट में कटरीना भी उनके साथ कुछ समय तक रही थीं, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए और कटरीना भी इस घर से चली गईं।

Created On :   10 Feb 2018 1:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story