बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो पोस्ट करने पर शाहिद ने ईशान को कहा, बब्बर शेर

Shahid tells Ishaan on posting body transformation video, Babbar Sher
बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो पोस्ट करने पर शाहिद ने ईशान को कहा, बब्बर शेर
बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो पोस्ट करने पर शाहिद ने ईशान को कहा, बब्बर शेर
हाईलाइट
  • बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो पोस्ट करने पर शाहिद ने ईशान को कहा
  • बब्बर शेर

मुबई, 19 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर ने अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का एक वीडियो पोस्ट किया।

ईशान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने ने दो महीने के वर्कआउट व डाइट शेड्यूल के बारे में बताया, क्लिप में वह हैवी वेट उठाते और स्वस्थ आहार लेते दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, असली पीस। फिजिकल प्रिपरेशन का एक बड़ा हिस्सा। जब मकबूल खान ने मुझे बताया कि वह ब्लैकी में एक सख्त लौंडा चाहते हैं, जो बनकर तैयार है। जो मांगता है वो मांगताइच है।

पोस्ट पर अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट किया, बब्बर शेर।

ईशान अब फिल्म खाली पीली में नजर आएंगे, जो 2 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

मकबूल खान ने फिल्म खाली पीली को डॉयरेक्ट किया है। इसमें ईशान के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे भी नजर आएंगी।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   19 Sept 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story