बॉलीवुड: जर्सी में सचेत-परंपरा संग फिर जुड़ेंगे शाहिद

Shahid will reunite with conscious tradition in Jersey
बॉलीवुड: जर्सी में सचेत-परंपरा संग फिर जुड़ेंगे शाहिद
बॉलीवुड: जर्सी में सचेत-परंपरा संग फिर जुड़ेंगे शाहिद
हाईलाइट
  • जर्सी में सचेत-परंपरा संग फिर जुड़ेंगे शाहिद

डिजिटल डेस्क, मुंबई,  (आईएएनएस)। फिल्म कबीर सिंह के अभिनेता शाहिद कपूर और इसकी ब्लॉकबस्टर धुन को बनाने वाली संगीतकार जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर आगामी फिल्म जर्सी में दोबारा साथ आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

पिछले साल फिल्म कबीर सिंह के बेख्याली गाने का म्यूजिक देकर ये दोनों रातोंरात सुर्खियों में आ गए थे। फिल्म में शाहिद पर फिल्माया गया यह गाना साल का सबसे बड़ा सुपरहिट रहा। सचेत-परंपरा ने अब जर्सी के गानों को कम्पोज करना शुरू कर दिया है।

फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्ननुरी ने कहा, कबीर सिंह के लिए सचेत और परंपरा की बनाई गई धुन कुछ सबसे बेहतरीन ऑरिजिनल गानों में से हैं जिसे मैंने काफी लंबे समय बाद सुना है और जर्सी के लिए एक कम्प्लीट म्यूजिक एल्बम बनाने में हमारी मदद करने के लिए परियोजना में उन्हें शामिल करने के चलते मैं काफी रोमांचित हूं। जर्सी इसी नाम से बनी तेलुगू हिट फिल्म की हिंदी रीमेक है, जो 28 अगस्त को रिलीज होगी।

 

Created On :   23 Feb 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story