ब्लैक दिवा लुक में नजर आईं शहनाज गिल

Shahnaz Gill appeared in black diva look
ब्लैक दिवा लुक में नजर आईं शहनाज गिल
ब्लैक दिवा लुक में नजर आईं शहनाज गिल
हाईलाइट
  • ब्लैक दिवा लुक में नजर आईं शहनाज गिल

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। बिग बॉस 13 की प्रसिद्ध प्रतियोगी व पंजाबी गायक शहनाज गिल अपने सोशल मीडिया पर ब्लैक दिवा लुक साझा किया।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा किया, तस्वीर में शहनाज एक ब्लैक कलर की हाई नेक ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।

तस्वीर को देख फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं देने के लिए कमेंट सेक्शन में हिस्सा लिया।

एक यूजर ने लिखा, आप बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

एक अन्य ने लिखा, वाओ, ब्लैक दिवा।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, थोड़ा ग्लैमर, पर किसी को हर्ट नहीं करुं गी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, शहनाज को हाल ही में टोनी कक्कर के साथ गीत कुर्ता पजामा के म्यूजिक वीडियो में देखा गया था, इससे पहले शहनाज गिल दर्शन रावल के म्यूजिकल सिंगल भुला दूंगा में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आई थीं।

Created On :   21 July 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story