मूड में नहीं हैं शहनाज गिल

Shahnaz Gill is not in the mood
मूड में नहीं हैं शहनाज गिल
मूड में नहीं हैं शहनाज गिल
हाईलाइट
  • मूड में नहीं हैं शहनाज गिल

मुंबई, 8 नवंबर (आईएएनएस)। रिएलिटी शो बिग बॉस 13 की प्रतिभागी और पंजाबी सिंगर शहनाज गिल का कहना है कि वह मूड में नहीं हैं।

शहनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक बुमरैंग वीडियो को साझा किया है, जिसमें वह पीछे मुड़कर अपने हाथ को सामने की ओर दिखाती नजर आ रही हैं।

पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज वीडियो में किसी शूट के लिए तैयार होती मालूम पड़ रही हैं, क्योंकि इसमें उनके बालों में रोलर लगे हुए दिखाई पड़ रहे हैं।

वीडियो में गायिका एक पाउडर पिंक जैकेट और ब्लू डेनिम में नजर आ रही हैं।

वीडियो में उनके लगाए स्टीकर में लिखा है, नॉट इन द मूड।

शहनाज हाल ही में अर्जुन कानूनगो के नए म्यूजिक वीडियो वादा है में नजर आई हैं। गाने को अर्जुन कानूनगो ने खुद गाया और कम्पोज किया है और इसके बोल मनोज मुन्ताशिर ने लिखे हैं।

इस वीडियो पर उनके कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी सराहना कर चुके हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   8 Nov 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story