शाहरुख का दावा, सुपरस्टार नहीं, किेंग हैं वह

Shahrukh claims, not superstar, he is Kyng
शाहरुख का दावा, सुपरस्टार नहीं, किेंग हैं वह
शाहरुख का दावा, सुपरस्टार नहीं, किेंग हैं वह

मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। शाहरुख खान ने दावा किया कि वह सुपरस्टार नहीं, बल्कि किंग हैं! बॉलीवुड के बादशाह ने सोमवार को ट्विटर पर अपने फैंस के साथ बातचीत की और उसी दौरान उन्होंने यह बात कही।

एक यूजर ने शाहरुख को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए। इसपर शाहरुू ख ने कहा कि मैं नहीं जानता..आप इसे सुपरस्टार से पूछिए। दुर्भाग्यवश मैं केवल एक किंग हूं।

अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि कैसे वह लॉकडाउन के समय का अपने तीन बच्चो के साथ बिताकर उपयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने तीनों बच्चों के साथ कुछ घंटें बिताते हैं और बाकी समय उनके खिलौनों को साफ करते हैं।

शाहरूख ने इसके साथ ही दुनिया के इस महामारी से जल्द उबर जाने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा, उम्मीद करता हूं कि हम इस वायरस से उबर जाएंगे.जितनी भी फिल्में मैंने की है, उससे भी तेजी से हम इससे उबर जाएंगे। इंशाअल्लाह।

Created On :   20 April 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story