पिछले डेढ़ साल से घर में रहने को लेकर शाहरुख ने किया मजाक
- पिछले डेढ़ साल से घर में रहने को लेकर शाहरुख ने किया मजाक
मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से घर में होने को लेकर मजाक किया है।
शुक्रवार को गौरी खान ने एक तस्वीर ट्वीट कीं, जिसमें वह पेरिस में स्थित वैक्स म्यूजियम मुसी ग्रेविन में अपने पति शाहरुख खान और मोम से बनी उनकी मूर्ति के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
इसके कैप्शन में वह लिखती हैं, दो संभालने के लिए काफी ज्यादा है..।
इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने लिखा, और पिछले एक साल और छह महीने से दोनों घर पे हैं।
शाहरुख का यह ट्वीट एक मजाकिया लहजे में खुद पर इस बात को लेकर तंज कसने जैसा मालूम पड़ता है कि उन्होंने जीरो के बाद से कोई नई फिल्म नहीं की है, जो दिसंबर, 2018 में रिलीज हुई थी।
शाहरुख के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए उनके प्रशंसकों ने जाहिर किया कि वे उनकी फिल्मों को कितना मिस कर रहे हैं।
Created On :   17 July 2020 8:00 PM IST