शाहरुख ने बेटी सुहाना को दी राहुल-राज जैसे लड़कों से दूर रहने की सलाह

Shahrukh khan advised daughter Suhana khan to stay away from wrong guys
शाहरुख ने बेटी सुहाना को दी राहुल-राज जैसे लड़कों से दूर रहने की सलाह
शाहरुख ने बेटी सुहाना को दी राहुल-राज जैसे लड़कों से दूर रहने की सलाह

डिजिटल डेस्क,मुंबई। किंग खान जब पर्दे पर आते हैं तो रोमांस के बादशाह बन जाते हैं।शाहरुख कई बार ये साबित कर चुके हैं कि पर्दे पर रोमांस उन से बेहतर शायद ही कोई कर सकता है। जब वो बाहें फैलाते हैं तो किसी भी लड़की को उनसे प्यार हो सकता है। फिल्मो में राहुल और राज के रूप में वो कई हिरोइनों के साथ इश्क फरमा चुके हैं। उनके यही रोल कई लड़कियों को दिवाना कर गए हैं, लेकिन रोमांस के बादशाह अपनी बेटी सुहाना खान को लेकर पॉसेसिव हैं। इसलिए उन्होंने बेटी को कुछ गाइड लाइन्स दे रखी है। ये गाइड लाइन्स खासतौर पर लड़कों को लेकर हैं। 

 

 

Created On :   29 Dec 2018 5:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story