दावोस में शाहरुख ने इस एक्ट्रेस से की Selfie की डिमांड, हंसने लगे लोग
डिजिटल डेस्क, दावोस। शाहरुख खान को 24वें वार्षिक क्रिस्टल अवॉर्ड्स में सोमवार की रात को सम्मानित किया गया। उन्हें भारत में महिलाओं व बच्चों के अधिकारों के समर्थन का नेतृत्व करने के लिए सम्मानित किया गया है। शाहरुख खान को उनके सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए हमेशा जाने जाता है। शाहरुख का ऐसा ही मजेदार अंदाज दावोस में भी नजर आया है। जहां शाहरुख 24वें वार्षिक क्रिस्टल अवॉडर्स समारोह में पहुंचे हैं। शाहरुख ने हॉलीवुड अभिनेत्री केट ब्लैंचेट से खुले आम एक सेल्फी खिंचवाने का आग्रह किया।
Switzerland main aake yeh na kiya toh kya kiya...?! Loving being at the Davos, now to get ready for the Crystal Award Ceremony. #DavosDiaries pic.twitter.com/c95SwSR0v2
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2018
Honoured to receive the @wef’s 24th Crystal Award, together with @eltonofficial and Cate Blanchett. My fan moment!!
Watch the #crystalawards via https://t.co/rILPgHRgtL at the #wef18 meeting in Davos.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2018
शाहरुख की बात पर जमकर हंसे लोग
हालांकि इसके फौरन बाद ही उन्होंने बड़ी चतुराई से जवाब दिया कि इससे उनके बच्चों को शर्म महसूस हो सकती है। शाहरुख की इस हाजिर जवाबी पर समारोह में मौजूद दर्शकों ने खूब ठहाके भी लगाए। अवार्ड लेते हुए शाहरुख ने उनके साथ-साथ लाखों लोगों के दिलों पर राज करने को लेकर ब्लैंचेट की तारीफ भी की। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) सम्मेलन में वह ब्लैंचेट और दिग्गज संगीतकार एल्टन जॉन के साथ क्रिस्टल पुरस्कार प्राप्त करने के लिए मौजूद थे।
असहाय लोगों के लिए काम करना हमारी जिम्मेदारी
बता दें कि शाहरुख हिंदी सिनेमा के वैश्विक मंच पर जाने-माने चेहरों में से एक है। इस अवॉर्ड फंक्शन में भाषण देते हुए उन्होंने कहा, दूसरों के लिए काम करना हमारी च्वाइस नहीं बल्कि जिम्मेदारी है और इसलिए हमें इसे पूरा करना चाहिए। उन्होंने अपनी स्पीच में अपनी बहन, पत्नी गौरी और बेटी सुहाना को भी हमेशा सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया। शाहरुख मीर फाउंडेशन के संस्थापक हैं जो एसिड हमले की पीड़ित महिलाओं को सहायता, चिकित्सकीय इलाज, कानूनी मदद, व्यावसायिक प्रशिक्षण, पुनर्वास व आजिविका में सहयोग करते हैं।
विश्व आर्थिक फोरम 23 से 26 जनवरी तक दावोस में हो रहा है, जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हुए हैं। शाहरुख ने दावोस पहुंचने पर बर्फबारी के बीच एक एक तस्वीर भी ट्वीट की हैं, जिसमें उन्होंने लिखा, "स्विट्जरलैंड में आके ये नहीं किया तो क्या किया..? दावोस में अच्छा लग रहा है।"
Actor @iamsrk speaking at #CrystalAward ceremony.#WEF2018 pic.twitter.com/8k0FlMOEdd
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 22, 2018
Created On :   23 Jan 2018 12:23 PM IST