बेनामी संपत्ति : इनकम टैक्स ने जब्त किया शाहरुख खान का बंगला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बेनामी संपत्ति के मामले में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शाहरुख खान के अलीबाग वाले बंगले को जब्त कर लिया है। शाहरुख का यह डेजा वू फार्महाउस अलीबाग में स्थित है। जिसे डिपार्टमेंट ने अनौपचारिक (प्रोविजनल) रुप से जब्त कर लिया है। डिपार्टमेंट के अनुसार शाहरुख का यह बंगला खेती की जमीन पर बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार बेनामी संपत्ति कानून के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शाहरुख खान को दिसंबर 2017 महीने में नोटिस भेजा था। इस नोटिस का जवाब नहीं आने पर यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि अगर नोटिस जारी होने के बाद 90 दिन के भीतर अभिनेता की ओर से इसका जवाब नहीं भेजा जाता तो संपत्ति जब्त कर नीलाम की जा सकती है।
ये भी पढ़ें : बजट को लेकर क्या हैं आपकी उम्मीदें? जानिए ये सौगात दे सकते हैं वित्त मंत्री
निजी इस्तेमाल के लिए फार्महाउस बनाया
आरोप है कि संपत्ति खेती के नाम पर खरीदी गई थी, लेकिन बाद में यहां निजी इस्तेमाल के लिए फार्महाउस बना लिया गया। फार्म हाउस में स्विमिंग पूल, बीच, प्रायवेट हेलीपैड बना लिए गए। फार्म हाउस कुल 19,960 स्क्वेयर मीटर इलाके में फैला हुआ है। संपत्ति की कीमत फिलहाल 14 करोड़ रुपए बताई जा रही है, लेकिन इसकी वास्तविक कीमत इससे 5 गुना ज्यादा हो सकती है।
शाहरुख खान के नाम नहीं है ये संपत्ति
जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि संपत्ति शाहरुख के नाम पर नहीं है, लेकिन वे ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए बेमानी संपत्ति कानून की धारा 2(9) के तहत उन्हें नोटिस भेजा गया है। नियमों के मुताबिक खेती की जमीन से जुड़े कानून के तहत राज्य सरकार या जिलाधिकारी की इजाजत के बिना कृषि योग्य जमीन का गैरकृषि से जुड़े कार्यों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
Created On :   30 Jan 2018 9:58 PM IST