Debut: शाहरुख की ऑनस्क्रीन वाइफ वालूश्चा करने वाली हैं डिजिटल डेब्यू, ये एक्टर्स भी आएंगे नजर
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। फिल्म फैन से बॉलीवुड में कदम रखनी वाली एक्ट्रेस वालूश्चा डिसूजा, जिसने पहली ही फिल्म में अपनी एक्टिंग से सबको चौका दिया था। सभी ने उनकी अदाकारी को खूब सराहा था। उनके इसी टैलेंट को देखकर मशहूर निर्देशक अपूर्व लखिया ने उन्हें अपनी वेबसीरीज के लिए कास्ट किया है।
वालूश्चा डिसूजा अब निर्देशक अपूर्व लखिया की वेब सीरीज में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगी। उनके साथ इस सीरीज में साबिक सलीम, श्रिया पिलगांवकर, इकबाल खान, अंकुर भाटिया जैसे कलाकार नजर आएंगे।
यह भी पढ़े: कल्कि केकलां ने दिया बेटी को जन्म, बेटी के फुटप्रिंट के साथ शेयर किए इमोशंस
भंसाली ने भी किया था कास्ट
बता दें वलूशा "लुसिफर" और "टाइम टू डांस" जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। इसके साथ ही वे "नच बलिए 9" को होस्ट भी कर चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी उन्हें फिल्म "इंशाअल्लाह" के लिए कास्ट किया था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते यह फिल्म बंद हो गई।
Created On :   10 Feb 2020 11:54 AM IST