फिल्म 'ओम शांति ओम' के 10 साल पूरे, शाहरुख ने फराह के लिए कही ऐसी बात

shahrukh khan tweeted to farah khan you have exploited me in film om shanti om
फिल्म 'ओम शांति ओम' के 10 साल पूरे, शाहरुख ने फराह के लिए कही ऐसी बात
फिल्म 'ओम शांति ओम' के 10 साल पूरे, शाहरुख ने फराह के लिए कही ऐसी बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। किंग खान शाहरुख की फिल्म "ओम शांति ओम" को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर शाहरुख ने फराह के लिए ऐसी बात कह डाली जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। शाहरुख ने अपनी एक शर्टलेस तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि "फराह तुमने मेरा शोषण किया है। मैं किसी और के कहने पर कभी अपनी शर्ट नहीं उतारता, मैंने सिर्फ तुम्हारे लिए ये किया है।"

 

 

इस पर फराह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि  "शाहरुख खान अपनी शर्ट उतारने और करोड़ों लोगों को खुशी देने के लिए शुक्रिया., मुझे यकीन नहीं हो रहा कि "ओम शांति ओम" को 10 साल पूरे हो गए।  शाहरुख ने कहा कि हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज़ ने भी कहा था कि तुमने मेरा शोषण किया है।

इस फिल्म से दीपिका ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। शाहरुख-दीपिका स्टारर यह सुपरहिट फिल्म पूर्नजन्म पर बेस्ट एक लव-स्टोरी थी, जिसे दर्शकों ने कापी पसंद किया था, फिल्म सुपरहिट रही।

 

बता दें कि कहा जाता है कि शाहरुख खान ने फिल्म "ओम शांति ओम" के "दर्दे डिस्को" गाने में सबसे पहले सिक्स पैक एब्स दिखाए थे। इस गाने के बाद ही कई एक्टर्स अपनी फिल्मों के गानों में शर्टलेस और सिक्सपैक ऐब्स में नजर आए।

Created On :   10 Nov 2017 9:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story