फिल्म 'ओम शांति ओम' के 10 साल पूरे, शाहरुख ने फराह के लिए कही ऐसी बात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। किंग खान शाहरुख की फिल्म "ओम शांति ओम" को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर शाहरुख ने फराह के लिए ऐसी बात कह डाली जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। शाहरुख ने अपनी एक शर्टलेस तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि "फराह तुमने मेरा शोषण किया है। मैं किसी और के कहने पर कभी अपनी शर्ट नहीं उतारता, मैंने सिर्फ तुम्हारे लिए ये किया है।"
Like I have said before. Only for u and nobody else. As Tom Cruise said “ U exploit me “ https://t.co/ncMKqvYHM2
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) 9 November 2017
इस पर फराह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि "शाहरुख खान अपनी शर्ट उतारने और करोड़ों लोगों को खुशी देने के लिए शुक्रिया., मुझे यकीन नहीं हो रहा कि "ओम शांति ओम" को 10 साल पूरे हो गए। शाहरुख ने कहा कि हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज़ ने भी कहा था कि तुमने मेरा शोषण किया है।
The 1 that started it all! Thank u @iamsrk 4 taking off ur shirt n making millions happy!!
इस फिल्म से दीपिका ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। शाहरुख-दीपिका स्टारर यह सुपरहिट फिल्म पूर्नजन्म पर बेस्ट एक लव-स्टोरी थी, जिसे दर्शकों ने कापी पसंद किया था, फिल्म सुपरहिट रही।
Thank u @VishalDadlani @ShekharRavjiani @Javedakhtarjadu for a musical album that resonates till today 10yearsofOSO pic.twitter.com/0IDrCQdjgn
— Farah Khan (@TheFarahKhan) 9 November 2017
Another rare pic of me n @rampalarjun trying out his “ old look”.. looks handsome either ways#10yearsofOSO pic.twitter.com/xgGio1SwN4
— Farah Khan (@TheFarahKhan) 9 November 2017
Can’t believe its #10YearsOfOSO .. feels like yesterday.thank you 4 the lov it still gets.. @iamsrk @deepikapadukone going 2pakao ul 2day pic.twitter.com/EPRJBVVdel
— Farah Khan (@TheFarahKhan) 9 November 2017
बता दें कि कहा जाता है कि शाहरुख खान ने फिल्म "ओम शांति ओम" के "दर्दे डिस्को" गाने में सबसे पहले सिक्स पैक एब्स दिखाए थे। इस गाने के बाद ही कई एक्टर्स अपनी फिल्मों के गानों में शर्टलेस और सिक्सपैक ऐब्स में नजर आए।
Created On :   10 Nov 2017 9:56 AM IST