शाहरूख की फिल्म से हटा 'इंटरकोर्स'

Shahrukh removes
शाहरूख की फिल्म से हटा 'इंटरकोर्स'
शाहरूख की फिल्म से हटा 'इंटरकोर्स'

डिजिटल डेस्क, मंबई. शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी जब 'हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

फिल्म को लेकर शाहरुख खान ने कहा कि फिल्म मे कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के प्रोमो के बाद एक शब्द पर ऑब्जेक्शन लिया था।
बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी ने कहा कि, फिल्म के मिनी प्रोमो से एक आपत्तिजनक शब्द ''इंटरकोर्स'' को हटाने के लिए कहा गया है, क्योंकि ये मिनी प्रोमो टीवी पर दिखाया जा रहा हैं। इसे हटाने का फैसला लाखों वोटो के बाद लिया गया है।

वहीं शाहरुख ने कहा कि मैं और हमारी पूरी टीम बोर्ड का सम्मान करती है। हम हमारा काम कर रहे है और बोर्ड अपना। मुझे लगता है कि फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है।

Created On :   4 July 2017 10:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story