सुपरस्टार्स लेते हैं अधिक फीस, नए मेकर्स को उनसे दूर रहना चाहिए: शाहरुख
डिजिटल डेस्क, मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विवाद को लेकर लगातार खबरें आती रहीं जिस पर बॉलीवुड के कई बड़े सितार चुप रहे। इसी विवाद पर अब शाहरुख खान ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। शाहरुख खान ने एक कार्यक्रम के दौरान खुल कर अपनी बात रखी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उन्होंने यह फैसला किसी डर की वजह से नहीं लिया था, बल्कि बेवजह के विवाद को और अधिक तूल न देने की वजह से लिया था। शााहरुख का कहना है कि लोगों ने जो यह सोच बना ली है कि बुरे दौर में इंडस्ट्री में एकता नहीं होती। स्टार्स एक नहीं होते, यह गलत है, जबकि हकीकत यह है कि जब इस तरह के मुद्दे आते हैं तो आपको कई बार अलग तरह से अपना साथ दिखाना पड़ता है।
फिल्म रिलीज के पहले शांत रहना जरूरी
शाहरुख ने कहा कि "कोई भी डरा हुआ नहीं है और न ही कोई भी खुद को कहीं छुपाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लोग जो हमेशा स्टार्स को कहते रहते हैं कि फिल्म स्टार्स को तो केवल अपने पैसे बनाने से मतलब है। सोसाइटी के लिए वह कुछ नहीं सोचते। कुछ नहीं करते, सही नहीं है। शाहरुख ने कहा कि हम अपनी सोसाइटी को उतना ही प्यार करते हैं जितना कि कोई और करता है। हम इसलिए एंटरटेनिंग फिल्में बनाते हैं, ताकि हम सोसाइटी को हैप्पी रख सकें। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी उनकी फिल्मों को लेकर कोई कंट्रोवर्सी होती है, वह अपनी टीम को कहते हैं कि शांत रहें, ताकि जो प्रोटेस्ट है तो उनको बढ़ावा न मिले।
पहले दिन की कमाई रखती है मायने
किंग खान ने कहा कि फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई बहुत मायने रखती है। ऐसे में मेरा मानना है कि न्यूज चैनल को भी तवज्जो नहीं देना चाहिए। उन्होंने पब्लिक से कहा कि आपको हक है कि फिल्म की रिलीज के बाद आप उसकी आलोचना करें। शाहरुख खान वैसे तो अपनी एक्टिंग के लिए तो फेमस हैं ही लेकिन उनका बेबाक अंदाज भी काफी मशहूर है। इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बड़े स्टार्स फिल्म के लिए ज्यादा फीस मांगते हैं। अगर यह पैसा फिल्म मेकिंग और प्रॉडक्शन के लिए लिए खर्च किया जाए तो बॉलीवुड की फिल्में तकनीकी रूप से भी बेहतर हो सकती हैं और फिर यही फिल्में हम अंतराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के कई हिस्सों में दिखा पाएंगे।
बड़े स्टार्स से मेकर्स दूर रहें
उन्होंने कहा कि अब हमें छोटी फिल्मों पर ध्यान देना चाहिए, शाहरुख खान के मुताबिक फिल्मों में बड़े स्टार्स से दूर रहना चाहिए। इस दौरान शाहरुख खान ने फिल्म के बिजनेस को भी समझाया। शाहरुख ने बिजनेस के बारे में बताते हुए कहा, डिजिटल, म्यूजिक, थिएटर, सेटालाइट के अलावा अब फिल्में ओवरसीज में भी अच्छा कारोबार करने लगी हैं। उन्होंने कहा कि एक वक्त ऐसा भी था जब अपनी फिल्मों को ओवरसीज भेजने के बारे में सोचना तक मुश्किल होता था, लेकिन अब वक्त बदल रहा है।
शाहरुख ने यह भी कहा कि अगर आप मेरे साथ फिल्म बनाएंगे तो सारा पैसा मैं ले लूंगा, इस वजह से छोटे बजट की फिल्में ज्यादा बेहतर होती हैं। बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसका निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं। इसके बाद वह एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की बायोपिक में जुट जाएंगे।
Created On :   21 Feb 2018 4:02 PM IST