जानिए बॉलिवुड के कौनसे एक्टर हैं फोर्ब्स की टॉप लिस्ट 10 में

shahrukh salman akshay kumar make top 10 on forbes highest paid actors list
जानिए बॉलिवुड के कौनसे एक्टर हैं फोर्ब्स की टॉप लिस्ट 10 में
जानिए बॉलिवुड के कौनसे एक्टर हैं फोर्ब्स की टॉप लिस्ट 10 में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक बार फिर बॉलीवुड के खान और खिलाड़ियों के खिलाड़ी दुनिया में अपना सिक्का जमाने में कामयाब रहे हैं। फोर्ब्स मैगजीन ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के टॉप 10 में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख 8वें, दंबग सलमान खान 9वें और खिलाड़ी अक्षय कुमार 10वें पायदान पर हैं। लिस्ट में मार्क वॉलबर्ग पहले स्थान पर हैं। 

फोर्ब्स मैगजीन के हिसाब से इस साल की शाहरुख खान की सालाना कमाई 243.50 करोड़, सलमान खान की 237 करोड़ और अक्षय कुमार की 227.5 करोड़ रही है।

मैगजीन ने बताया कि यह आंकड़े 1 जून 2016 से लेकर 30 जून 2017 की कमाई पर आधारित हैं। ताज्जुब की बात यह है कि इस लिस्ट में आमिर खान का नाम कहीं नहीं है। जबकि आमिर की "दंगल" दिसम्बर 2016 में रिलीज हुई थी और उसने पूरी दुनिया में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

वहीं इस साल रिलीज हुई शाहरुख और सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं। दरअसल इसके पीछे का कारण यह है कि शाहरुख और सलमान दोनों की ही अधिकतर कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स से ही हो जाती है।

अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "टॉयलेट...एक प्रेम कथा" ने अच्छी कमाई कर ली है।


 

Created On :   23 Aug 2017 3:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story