शाहरुख हुए 55 के : पलाश सेन ने पुरानी तस्वीर साझा की

Shahrukh turned 55: Palash Sen shared an old photo
शाहरुख हुए 55 के : पलाश सेन ने पुरानी तस्वीर साझा की
शाहरुख हुए 55 के : पलाश सेन ने पुरानी तस्वीर साझा की
हाईलाइट
  • शाहरुख हुए 55 के : पलाश सेन ने पुरानी तस्वीर साझा की

मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)। शाहरुख खान सोमवार को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर गायक पलाश सेन ने एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है, जिसमें वह सुपरस्टार के साथ एक नाटक का मंचन करते नजर आ रहे हैं।

यह तस्वीर एल फ्रैंक बॉम द्वारा लिखित बच्चों के उपन्यास द वंडरफुल विजार्ड ऑफ ओज के नाट्य रूपांतरण की मालूम पड़ती है, जिसमें कम उम्र के शाहरुख और पलाश साथ काम करते दिख रहे हैं।

इसे साझा करते हुए पलाश ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे भाई..आज दुनिया भले ही आपको सुपरस्टार के रूप में याद करती है, लेकिन मुझे आज भी वह बच्चा याद है, जो मेरे साथ मंच, अपना लंच और अपने सपने साझा किया करता था। टिनमैन..प्यार के साथ आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   2 Nov 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story