अपनी अगली फिल्म में 'बौने' बनेंगे शाहरुख, साथ में होंगी ये दो खूबसूरत एक्ट्रेस

Shahrukh will become Dwarf in his next film directed by anand rai
अपनी अगली फिल्म में 'बौने' बनेंगे शाहरुख, साथ में होंगी ये दो खूबसूरत एक्ट्रेस
अपनी अगली फिल्म में 'बौने' बनेंगे शाहरुख, साथ में होंगी ये दो खूबसूरत एक्ट्रेस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म "जब हैरी मेट सेजल" बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इस फिल्म से शाहरुख को और फैंस को जितनी उम्मीद थी, उतना कमाल भी ये फिल्म नहीं कर पाई। इससे पहले भी शाहरुख की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी हैं। लेकिन अपनी पुरानी यादों को भुलाकर शाहरुख अब नई फिल्म में ध्यान देने में लग गए हैं। शाहरुख अपनी नई फिल्म में "बौने" का रोल करते नजर आएंगे। 

बौने बनकर दो एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस

शाहरुख खान बॉलीवुड के रोमांस किंग माने जाते हैं और फिल्मों में शाहरुख किसी भी रोल में क्यों न हों, वो रोमांस करने से बाज नहीं आते। अपनी इस नई फिल्म में शाहरुख "बौने" बनेंगे और बौना बनकर ही वो कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख को VFX के जरिए "बौना" दिखाया जाएगा। इस फिल्म को आनंद राय डायरेक्ट कर रहे हैं। हालांकि इस फिल्म के टाइटल को लेकर अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है। बस, इतना बताया जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। 

मुझे पता है शाहरुख से फैंस को क्या चाहिए: डायरेक्टर

लगातार पिछली फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख के साथ-साथ अब डायरेक्टरों को भी टेंशन होने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने बताया कि, "मुझे पता है कि मैं शाहरुख और उनके फैंस के बीत रिश्तों को सुधार पाऊंगा, क्योंकि मुझे पता है कि उनके फैंस को उनसे क्या चाहिए।" उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी मेहनत से ये फिल्म बना रहा हूं और मैं शाहरुख की पिछली फिल्मों का असर अपनी इस फिल्म में नहीं देखना चाहता। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के फ्लॉप हो जाने पर शाहरुख को दोषी ठहराना गलत है। शाहरुख ने वही किया जो उन्हें सही लगा। 

Created On :   22 Aug 2017 2:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story