शाहरुख की फिल्म कभी हां कभी ना को हुए 26 साल

Shahrukhs film Kabhi Ya Kabhi Na took 26 years
शाहरुख की फिल्म कभी हां कभी ना को हुए 26 साल
शाहरुख की फिल्म कभी हां कभी ना को हुए 26 साल
हाईलाइट
  • शाहरुख की फिल्म कभी हां कभी ना को हुए 26 साल

मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। दिवंगत फिल्मकार कुंदन शाह द्वारा निर्देशित साल 1994 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म कभी हां कभी ना को आज पूरे 26 साल हो गए। यह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर के शुरुआती दिनों की उन चुनिंदा फिल्मों से है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

फिल्म में शाहरुख की सह-कलाकार सुचित्रा कृष्णमूर्ति इस दिन फिल्म से जुड़ी बातों को याद कर बेहद भावुक हो गईं।

सुचित्रा ने ट्वीट किया, मैंने अपनी जिंदगी में बेहद कम फिल्में की है। इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैं धन्य हूं-यह सही वक्त पर हुई एक सही चीज थी और आज इतने सालों बाद भी लोग मुझे आना के नाम से जानते हैं..हंसते हुए चेहरे के साथ हंसती हुईं आंखें। हैशटैगकभीहांकभीनाके26साल।

प्रशंसकों ने भी इस दिन फिल्म के 26 साल पूरे होने का जश्न मनाया। कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इस दिन सुचित्रा और शाहरुख की पुरानी तस्वीर साझा की जिसमें ये जोड़ी फिल्मकार शेखर कपूर और सुचित्रा की बेटी कावेरी कपूर संग पोज देते नजर आ रहे हैं।

90 के दशक में आई इस मशहूर फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, सतीश शाह, आशुतोष गोवारीकर, रवि बासवानी और गोगा कपूर जैसे कलाकार भी मजेदार किरदारों में थे।

Created On :   25 Feb 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story