शाहरुख की नई इंस्टा फोटो किसी भी आदमी को समलैंगिक बना दे : अरशद वारसी

Shahrukhs new insta photo should make any man gay: Arshad Warsi
शाहरुख की नई इंस्टा फोटो किसी भी आदमी को समलैंगिक बना दे : अरशद वारसी
शाहरुख की नई इंस्टा फोटो किसी भी आदमी को समलैंगिक बना दे : अरशद वारसी

मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। सुपरस्टार शाहरुख खान की इंस्टाग्राम पर पोस्ट नई तस्वीर अभिनेता अरशद वारसी को कुछ ज्यादा ही भा गई है, तभी उन्होंने इस पर एक बहुत दिलचस्प और मजेदार कमेंट कर डाला है।

कुछ दिनों पहले शाहरुख ने बॉलीवुड में 28 साल पूरे होने पर प्रशंसकों का आभार जताते हुए एक नोट लिखा था और साथ ही एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमें उनके बाल लंबे हैं।

54 वर्षीय सुपरस्टार की तस्वीर पिछले कुछ दिनों से ट्रेंड कर रही है और अब इसकी तारीफ अरशद ने की है।

शाहरुख की तस्वीर को रीट्वीट करते हुए अरशद ने मजाक में कहा, यह तस्वीर किसी भी आदमी को गे (समलैंगिक) बना देगी।

सोशल मीडिया यूजर्स को अरशद की यह टिप्पणी बहुत मजेदार लगी।

एक यूजर ने ट्वीट किया, सहमत हूं। शाहरुख बहुत सेक्सी हैं।

Created On :   29 Jun 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story