अपने प्राइवेट पार्ट को लेकर शमा सिकंदर ने कह डाली ऐसी बात

Shama sikander say this about her private part of body on instagram
अपने प्राइवेट पार्ट को लेकर शमा सिकंदर ने कह डाली ऐसी बात
अपने प्राइवेट पार्ट को लेकर शमा सिकंदर ने कह डाली ऐसी बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी शो "बालवीर" में भयंकर परी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर इन दिनों अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। शमा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। न्यू ईयर पर शमा ने ऑस्ट्रेलिया में काफी एन्जॉय किया था जिसके बाद उन्होंने अपनी बिकिनी फोटोज भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो वाइट कलर की बिकिनी में नजर आई थी। शमा लगातार अपने हॉलिडे की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही है। 

शमा ने फिर अपनी बिकनी अवतार की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि "महिलाओं के पास स्तन होते हैं जो उन्हें पुरुषों से अलग बनाते हैं, मैं अभारी हूं कि मेरे पास स्तन हैं, इसके आगे शमा लिखती हैं कि हां मेरे पास स्तन हैं जो कि बहुत जूसी हैं। आज उन लोगों को जवाब देने का समय है जिन्होंने मुझे ट्रॉल किया और जिन्होंने मेरे अंगों के अलग अलग नाम रखें हैं। ये मेरे बॉडी पार्ट्स हैं जिन्हें मैं बहुत प्यार करती हूं। शमा ने आगे हैशटैग में लिखा कि महिलाओँ की रिस्पेक्ट करें.... 

इस फोटो पर शमा ने जो कैप्शन लिखा है दरअसल वो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। शमा ने महिलाओं की शरीर की रचना की प्रशंसा करते हुए खुलकर महिलाओं के अंगों पर अपने विचार प्रकट किए हैं। 
 
बता दें शमा 2003 में सोनी टीवी के सीरियल ये मेरी लाइफ है से फेमस हुईं थीं। इसके बाद उन्होंने सीरियल ‘बालवीर’ में ‘भयंकर परी’ का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई। बता दें कि शमा सिंकदर ने एक बार कुछ परेशानियों से तंग आकर सुसाइड की कोशिश की थी। इस मोड़ के बाद शमा ने शॉर्ट फिल्म सेक्सोहॉलिक से इंडस्ट्री से वापसी की थी। इस शॉर्ट फिल्म में शमा ने दमदार एक्टिंग,हॉट सीन और किसिंग सीन दिए थे।

शमा एक मॉडल हैं और उन्होंने 2010 में अपनी एक डिजाइनिंग कंपनी शुरू की है। शमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। दरअसल शमा इन दिनों मेलबर्न में हॉलिडे एजॉय कर रही है। जहां से वे सभी तस्वीरें अपने फैंस के बीच शेयर कर रही है।  

Created On :   11 Jan 2018 2:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story