नई तस्वीरों में कहर ढाती नजर आईं शमा सिकंदर

Shama Sikander was seen causing havoc in new photos
नई तस्वीरों में कहर ढाती नजर आईं शमा सिकंदर
नई तस्वीरों में कहर ढाती नजर आईं शमा सिकंदर
हाईलाइट
  • नई तस्वीरों में कहर ढाती नजर आईं शमा सिकंदर

मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री शमा सिकंदर नई तस्वीरों में बेहद सुंदर और आकर्षक लग रही हैं। इन तस्वीरों में उन्होंने एथनिक परिधान के साथ आभूषण भी पहने हैं। अभिनेत्री इन तस्वीरों में कहर ढा रही हैं।

हालांकि अभिनेत्री ने इससे पहले मीडिया के सामने अपने अवसाद के दौर का भी जिक्र किया था। वेबसाइट न्यूजट्रेकलाइव ने उनका हवाला देते हुए रिपोर्ट दी थी कि उन्हें यह समझने में सालों लग गए थे कि वह अवसाद में हैं। उन्होंने अपने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि तब उन्हें कुछ भी करने का मन नहीं करता था।

अभिनेत्री को आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2019 में बाइपास रोड में देखा गया था। वहीं छोटे पर्दे पर उन्हें बालवीर में देखा गया था।

Created On :   28 Feb 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story