शान, शंकर महादेवन आपके मदर्स डे को बना सकते हैं खास

Shan, Shankar Mahadevan can make your Mothers Day special
शान, शंकर महादेवन आपके मदर्स डे को बना सकते हैं खास
शान, शंकर महादेवन आपके मदर्स डे को बना सकते हैं खास

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। शान और शंकर महादेवन जैसे गायक आपकी मां को खास वीडियो के जरिए मदर्स डे की शुभकामनाएं देकर और यहां तक कि उनके लिए गाना भी गाकर मदर्स डे को खास बना सकते हैं।

शान ने कोरोनावायरस महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन का जिक्र करते हुए कहा, मदर्स डे मेरे लिए हमेशा से खास रहा है। इन कठिन समय में, हमें अपनी मांओं के साथ हर पल को खुशी के साथ जीना और सेलिब्रेट करना जरूरी है।

शंकर ने बताया कि माएं बिना थके काम करती रहती हैं और हर परिवार के लिए आधार स्तंभ होती हैं। उन्होंने कहा कि वे हमारे लिए जो सार्थक तरीके से करती रहती हैं, उसकी सराहना करना व जश्न मनाना जरूरी है।

गायक, गोनट्स नाम के प्लेटफॉर्म के जरिए इस खास दिन को मनाने में मदद कर सकते हैं, जिसमें सलीम मर्चेंट, तलत अजीज, शिवमणि और कैलाश खेर के अलावा टीवी कलाकार जैसे अंकित बठला, शिविन नारंग और सना सईद आदि भी शामिल हैं।

Created On :   8 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story