शनि जयंती : दया शंकर पांडे ने शनि का किरदार निभाने के अनुभव साझा किए
मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। अभिनेता दया शंकर पांडे ने शुक्रवार को शनि जयंती के अवसर पर पर्दे पर शनि देव के किरदार को निभाने को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि इसने किस तरह से सकारात्मक ढंग से उनकी जिंदगी को प्रभावित किया।
उन्होंने कहा, महिमा शनि देव की का प्रस्ताव मेरे पास काफी जल्दी में आया। मुझे इसके लिए ऑडिशन देने को कहा गया और महज तीस मिनट के अंदर मुझे लीड रोल का ऑफर दिया गया।
उन्होंने आगे कहा, शनि देव के किरदार को निभाने का अनुभव व्यक्तिगत रूप से सकारात्मक ²ष्टि से मेरी जिंदगी को काफी प्रभावित किया। मेरे मुताबिक, शनि देव जिंदगी के शिक्षक हैं। कठिन समय में आपकी परीक्षा लेते हैं और शनि देव के किरदार को निभाने के दौरान मुझे जो सीख मिली उससे असल जिंदगी में मुझे काफी मदद मिली है।
इस कार्यक्रम का मकसद शनि देव को लेकर व्याप्त मिथकों और गलतफहमियों को दूर करना था।
उन्होंने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि दंगल टीवी चैनल लॉकडाउन के दौरान इसे पुन: प्रसारित कर रहा है। कार्यक्रम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं सुनिश्चित हूं कि यह आगे भी लोगों का मनोरंजन करता रहेगा।
Created On :   22 May 2020 9:30 PM IST