इमरान हाशमी से इश्क लड़ाएंगी शाहरुख की 'साली'

sharukhs sister-in-law will romance with serial kisser emran hashmi
इमरान हाशमी से इश्क लड़ाएंगी शाहरुख की 'साली'
इमरान हाशमी से इश्क लड़ाएंगी शाहरुख की 'साली'

डिजिटल डेस्क,भोपाल। बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी के साथ कई हीरोइनों ने डेब्यू किया है। सोनल चौहान, श्रेेया सरन, उदिता गोस्वामी,ईशा गुप्ता...और भी कई नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। अब इस लिस्ट एक और नाम शामिल होने जा रहा है। नाम बताने से पहले हम आपको ये बताना चाहेंगे ये बॉलीवुड का कोई नया चेहरा नहीं हैं। इमरान हाशमी की नई हसीन बाला शाहरूख खान की ऑनस्क्रीन साली बन चुकीं हैं। 

हम बात कर रहें हैं, K3G की छोटी करीना की। जी हां दोस्तों K3G में शाहरूख की साली ( छोटी करीना) का रोल करने वाली मालविका राज अपने से पंद्राह साल बड़े एक्टर इमरान के साथ स्क्रीन पर रोमांस करतीं नजर आएंगी। मालविका फिल्म "कप्तान नवाब" में लीड एक्ट्रस के तौर पर डेब्यू करने वाली हैं।

इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित युद्ध पर आधारित होगी। इमरान इस फिल्म के जरिए पहली बार सैनिक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। निर्देशक टोनी डिसूजा ने बताया कि "हम कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए फिल्म के लिए कलाकारों का चयन सटीक होना जरूरी था। हमें खुशी है कि हम मलविका से मिले और उन्हें इस फिल्म में शामिल किया।"

मालविका रज एक जानी-मानी मॉडल हैं और कई बड़े फैशन शोज का हिस्सा रह चुकीं हैं।वो बॉलीवुड अदाकारा अनिता राज की भतीजी हैं।


 

Created On :   25 Aug 2017 11:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story