जानिए कादर खान के बर्थडे पर क्यों ट्रोल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ? 

Shatrughan Sinha trolled on twitter for Kader Khans birthday
जानिए कादर खान के बर्थडे पर क्यों ट्रोल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ? 
जानिए कादर खान के बर्थडे पर क्यों ट्रोल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ? 

डिजिटल डेस्क,भोपाल। 22 अक्टूबर को बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कादर खान 79 साल के हो गए। उन्हें देश-दुनिया और बॉलीवुड जगत से ढेरो बधाइयां मिली। इसी कड़ी में अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी ट्विटर पर उन्हें बर्थडे विश किया, जिसकी खूब चर्चा हो रही हैं और उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। अब शत्रु जी का मैसेज आखिल ट्रोल क्यों हो रहा है ये भी बड़ा दिलचस्प है और सोनाक्षी के लिए एम्बेरेसिंग। 

Image result for कादर खान and shatrughan sinha

दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा ने 22 कादर खान को बर्थडे पर ट्विटर के जरिए विश किया, लेकिन उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ वाली एक फोटो पोस्ट कर दी। बस इसी बात को लेकर ट्विटर पर वो ट्रोल हो रहे हैं और उनके ट्वीट का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने फोटो के साथ लिखा "महान एक्टर, एंटरटेनर और डायलॉग राइटर को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए। आपसे प्यार करते हैं, आपकी बहुत याद आती है, आपको जन्मदिन की बधाई।

फोटो पोस्ट करने के बाद जब उन्हें रियलाइज हुआ कि फोटो और कैप्शन जम नहीं रहा है तो उन्होंने बाद में सफाई के तौर पर लिखा "मैं और अमिताभजी, कादर खान के साथ काम कर चुके हैं और उनके हर तरह के योगदान के लिए आभारी हैं।" लेकिन इतनी सफाई का कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि तब तक शॉटगन का मैसेज वायरल हो चुका था और लोगों के दिमाग में खुराफात चलने लगी थी। लोगों ने उनके मैसेज पर जमकर चुटकी ली। 

 

 

 

अब उनके मैसेज को लेकर उनका जमकर बना रहे हैं। यूजर्स उन्हें ट्रोल करने के लिए किसी का फोटो पोस्ट कर किसी और सेलेब्रिटी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। 

 

 

ये सिचुएशन सोनाक्षी सिन्हा के लिए थोड़ी एम्बेंरेसिंग इसलिए है, क्योंकि जहां एक तरफ वो हर वक्त सोशल साइट पर एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ लाइव चैट, फोटो शेयरिंग करती रहती हैं, वहीं उनके पिता का बर्थडे विश करने में इतनी बड़ी गलती करना खुद सोनाक्षी को डायजेस्ट नहीं होगा। 

Image result for sonakshi sinha crying

Created On :   24 Oct 2017 12:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story