जानिए कादर खान के बर्थडे पर क्यों ट्रोल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ?
डिजिटल डेस्क,भोपाल। 22 अक्टूबर को बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कादर खान 79 साल के हो गए। उन्हें देश-दुनिया और बॉलीवुड जगत से ढेरो बधाइयां मिली। इसी कड़ी में अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी ट्विटर पर उन्हें बर्थडे विश किया, जिसकी खूब चर्चा हो रही हैं और उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। अब शत्रु जी का मैसेज आखिल ट्रोल क्यों हो रहा है ये भी बड़ा दिलचस्प है और सोनाक्षी के लिए एम्बेरेसिंग।
दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा ने 22 कादर खान को बर्थडे पर ट्विटर के जरिए विश किया, लेकिन उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ वाली एक फोटो पोस्ट कर दी। बस इसी बात को लेकर ट्विटर पर वो ट्रोल हो रहे हैं और उनके ट्वीट का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने फोटो के साथ लिखा "महान एक्टर, एंटरटेनर और डायलॉग राइटर को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए। आपसे प्यार करते हैं, आपकी बहुत याद आती है, आपको जन्मदिन की बधाई।
Remembering the great actor, entertainer dialogue writer Kader Khan on his birthday. Love you, miss you and wish you on this day... pic.twitter.com/fFL98hzIic
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 22, 2017
फोटो पोस्ट करने के बाद जब उन्हें रियलाइज हुआ कि फोटो और कैप्शन जम नहीं रहा है तो उन्होंने बाद में सफाई के तौर पर लिखा "मैं और अमिताभजी, कादर खान के साथ काम कर चुके हैं और उनके हर तरह के योगदान के लिए आभारी हैं।" लेकिन इतनी सफाई का कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि तब तक शॉटगन का मैसेज वायरल हो चुका था और लोगों के दिमाग में खुराफात चलने लगी थी। लोगों ने उनके मैसेज पर जमकर चुटकी ली।
— SwatKat (@swatic12) October 23, 2017
Remembering Arbaaz Khan today pic.twitter.com/9j9NtEvNJx
— Roopal (@roopal01) October 23, 2017
अब उनके मैसेज को लेकर उनका जमकर बना रहे हैं। यूजर्स उन्हें ट्रोल करने के लिए किसी का फोटो पोस्ट कर किसी और सेलेब्रिटी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
See this thread @dharamtiwari @ajaiksaran @anuragdwary1https://t.co/sEq1bJ2530
— Shailendra Mohan (@shailendranrb) October 23, 2017
ये सिचुएशन सोनाक्षी सिन्हा के लिए थोड़ी एम्बेंरेसिंग इसलिए है, क्योंकि जहां एक तरफ वो हर वक्त सोशल साइट पर एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ लाइव चैट, फोटो शेयरिंग करती रहती हैं, वहीं उनके पिता का बर्थडे विश करने में इतनी बड़ी गलती करना खुद सोनाक्षी को डायजेस्ट नहीं होगा।
Created On :   24 Oct 2017 12:27 PM IST